Saturday, February 16, 2008

कर्मवीर

सोने दो उन्हें ,
जिन्हें सोने की आदत है;
कर्मवीर हैं,
ज़रा सा इस गुण का दंभ-
सो,
सो रहे हैं;
इंसान
आदमी जो बन रहा है।

No comments: